न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा थाना क्षेत्र के गांधीनगर के रहने वाले व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। गांधीनगर के रहने वाले सूरज कुमार मिश्रा के साथ मारपीट की गई है। इस मामले में सूरज कुमार मिश्रा के आवेदन पर पुलिस ने बागबेड़ा थाना क्षेत्र के सोनू सिंह उर्फ बंडा, विष्णु और 5 अन्य युवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सूरज कुमार मिश्रा ने बताया कि वह किसी काम से नया बस्ती रोड नंबर 3 में गया था। वहीं, आरोपियों ने उसे घेर लिया और मारपीट की।
बिष्टुपुर के कोऑपरेटिव कॉलेज कैंपस से युवक की स्कूटी चोरी, प्राथमिकी दर्ज
बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के कोऑपरेटिव कॉलेज कैंपस से एक युवक मोहम्मद शब्बीर की स्कूटी चोरी चली गई है। मोहम्मद शब्बीर कदमा के शास्त्री नगर के ब्लॉक नंबर 2 के रहने वाले हैं। मोहम्मद शब्बीर ने घटना की सूचना पुलिस को दी। अज्ञात चोर के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। उसके बाद पुलिस को ऑपरेटिव कॉलेज पहुंची। घटनास्थल का जायजा लिया। चोर का पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। थाना प्रभारी का कहना है कि जल्द ही चोर का पता लगाने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा और बाइक बरामद कर ली जाएगी।
सोनारी थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन बस्ती के रहने वाले व्यक्ति से धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज
सोनारी थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन बस्ती के रहने वाले राजीव कुमार अग्रवाल से कुछ लोगों ने धोखाधड़ी की है। इस मामले में पुलिस ने राजीव कुमार अग्रवाल के आवेदन पर बुधवार को सरफेस कटिंग प्राइवेट लिमिटेड के अलावा जय प्रेम सागर, संजीव कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। संजीव कुमार ठाकुर बिष्टुपुर के रहने वाले हैं। जबकि, संजय कुमार सिन्हा कदमा के भाटिया बस्ती के रहने वाले हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के ह्यूम पाइप में एक महिला के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के होम पाइप में एक महिला सुनीता पूर्ति के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है। सुनीता पूर्ति ह्यूम पाइप की रहने वाली है। उसने पुलिस को बताया कि लालटू लोहार ने उसके साथ मारपीट की है। पुलिस ने सुनीता के आवेदन पर लालटू लोहार के खिलाफ बुधवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।