Home > Crime > कौशांबी : मंझनपुर के सेलरहा पश्चिम गांव में कालेज की फीस के रुपये न मिलने से नाराज बीएससी की छात्रा ने फांसी लगा दी जान

कौशांबी : मंझनपुर के सेलरहा पश्चिम गांव में कालेज की फीस के रुपये न मिलने से नाराज बीएससी की छात्रा ने फांसी लगा दी जान

इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : कौशांबी जिले केस चल रहा पश्चिम गांव में 19 वर्षीय बीएससी की छात्रा रोशनी कुमारी ने फांसी लगाकर जान दे दी है। शनिवार की दोपहर उसने घर वालों से कालेज में एडमिशन करने के लिए रुपये मांगे थे। रुपये न मिलने से नाराज होकर युवती घर के कमरे में फंदे से झूल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया है। पिता के मुताबिक खेती किसानी करके वह किसी प्रकार परिवार का भरण पोषण करता है। सेलरहा पस्चइम के रहने वाले राम बहादुर यादव पेशे से किसान है। बड़ी मुश्किल से परिवार का खर्च से रुपये जोड़ कर बेटी रोशनी (19) को सिराथू के एक निजी कालेज से बीएससी की पढ़ाई करा रहे थे। बताया जा रहा है कि राम बहादुर यादव आर्थिक रूप से कमजोर होने के चलते बेटी के एडमीशन के लिए कालेज की फीस नहीं जमा कर सके। रोशनी ने पिता और मां से कालेज में फीस जमा करने को रुपये की मांग की। लेकिन फीस के रुपये नहीं मिल सके। इससे उसका एडमिशन नही हो सका। शनिवार की दोपहर रोशनी ने मां से एडमिशन के लिए रुपये मांगे। लेकिन उसे नहीं मिले। इस बात से नाराज़ रोशनी ने घर के कमरे में जाकर दुपट्टे से फांसी लगा ली। कुछ देर बाद घर के कमरे में बेटी के बाहर न आने पर परिवार ने कमरे में देखा तो रोशनी फंदे से लटकी थी। इसे देख परिजनों के होश उड़ गए। आनन फानन में रोशनी को फंदे से उतार परिजन अस्पताल ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में मातम पसर गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक रोशनी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

You may also like
सरायअकिल में दुष्कर्म कर ब्लैकमेलिंग के फ़रार आरोपी कथा वाचक की चल अचल संपत्ति होगी कुर्क
मंझनपुर के बाजापुर गांव के पास दारु के नशे में कार चला रहे लोगों ने साइकिल सवार छात्रा को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटा
दुष्कर्म के आरोपी की हाईकोर्ट से जमानत ना हो इसलिए जानें कि दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने ऐसा क्या किया कि एसपी समेत तमाम पुलिस अधिकारी के पैरों तले खिसक गई जमीन
महेवाघाट में सरकारी दवाओं के साथ युवक गिरफ़्तार

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!