न्यूज़ बी : यमन की सेना अंसारुल्लाह ने शनिवार की शाम इजरायल के एक और शिप को जब्त कर लिया है। इस शिप का नाम जिम हैफा है। यह इजराइल का दूसरा शिप है, जिसे यमन की सेना ने कब्जे में लिया है। यमन की सेना अंसारुल्लाह ने ऐलान किया है कि लाल सागर का इलाका पूरी तरह एक्सिस आफ रेजिस्टेंस के कब्जे में है और इधर से किसी भी इजरायली जहाज को नहीं गुजरने दिया जाएगा। अंसारुल्लाह की मांग है कि इसराइल गजा पर हमले पूरी तरह बंद करे। गौरतलब है कि रविवार को यमन की अंसारुल्लाह सेना ने इसराइल के एक शिप गैलेक्सी लीडर को जब्त कर लिया था और उसे हुदैदा बंदरगाह ले गए हैं। इसराइल अभी अपने पहले शिप को छुड़ा भी नहीं पाया कि उसका दूसरा शिप भी जब्त कर लिया गया है। अंसारुल्लाह के अधिकारियों का कहना है कि जब तक गजा वार पूरी तरह बंद नहीं हो जाती तब तक शिप को लेकर कोई बात नहीं होगी। गैलेक्सी लीडर पर 52 लोग सवार थे, जबकि जिम हैफा शिप पर कितने लोग सवार हैं अभी इसका विवरण सामने नहीं आया है।