न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : आजाद नगर थाना क्षेत्र के चेपापुल के पास स्थित लक्ष्य अपार्टमेंट का रहने वाला युवक मोहम्मद जीशान लापता हो गया है। मोहम्मद जीशान की उम्र 16 साल के आसपास है। परिजन इस मामले में शुक्रवार की रात आजाद नगर थाना जाकर थाना प्रभारी से मिले और जीशान की जल्द खोजबीन करने की बात कही। मोहम्मद जीशान की बहन सबा नाज ने बताया कि उनका भाई 16 फरवरी की शाम लगभग 6:30 बजे एक्टिवा से सब्जी खरीदने के लिए निकला था। रात तकरीबन 10:15 बजे तक जब वह नहीं आया तो उसे फोन किया। उसने बताया कि वह चेपा पुल के पास है। अभी 10 मिनट में पहुंच रहा है। लेकिन वह फिर भी नहीं आया। 10:45 बजे फिर फोन किया गया तो उसका फोन पहले तो कवरेज एरिया से बाहर बता रहा था। फिर थोड़ी देर बाद स्विच ऑफ हो गया। अगले दिन सुबह परिजनों ने आजाद नगर थाने में जीशान के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई। शुक्रवार तक जीशान का कुछ पता नहीं चला। इस पर परिजन शुक्रवार को आजाद नगर थाना पहुंचे और थाना प्रभारी से जीशान के बारे में जानकारी ली। परिजनों का कहना है कि वह अनहोनी की आशंका से परेशान हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द जीशान की तलाश करे। जीशान के पिता मोहम्मद अनवर ड्राइवर हैं। जीशान तीन भाइयों में सबसे छोटा है।