Home > Health > हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय कुमार यादव की सेवाएं अंजुमन अस्पताल में उपलब्ध

हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.संजय कुमार यादव की सेवाएं अंजुमन अस्पताल में उपलब्ध

अस्पताल प्रबंध समिति ने पौधा भेंटकर किया स्वागत
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची: शहर के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. संजय कुमार यादव की सेवाएं राजधानी स्थित अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में उपलब्ध होंगी। वह अन्जुमन अस्पताल प्रतिदिन सोमवार से शनिवार सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक मरीजों को देखने के लिए उपलब्ध रहेंगे। रविवार को इमरजेंसी के लिए उपलब्ध होंगे। इस संबंध में अंजुमन इस्लामिया अस्पताल के प्रशासक अतीकुर्रहमान ने बताया कि हड्डी और नस रोग विशेषज्ञ ऑपरेशन और जटिलतम रोगों के इलाज के लिए उपलब्ध हैं। यहां विशेष रूप से अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों द्वारा सर्जरी की सुविधाएं भी उपलब्ध हैं। डॉ. संजय कुमार यादव ऑर्थोपेडिक सर्जन के क्षेत्र में कई उल्लेखनीय कार्य किए हैं। डॉ संजय ने बताया कि वेस्ट बंगाल बर्दवान मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने के बाद कोलकाता मेडिकल कॉलेज से आर्थोपेडिक सर्जरी की है। डॉ संजय विभिन्न अस्पतालों में बतौर सीनियर रेजिडेंट अपनी सेवाएं दे चुके हैं। अब वह अंजुमन इस्लामिया अस्पताल में काफी किफायती दर पर ऑर्थो रोग से पीड़ित मरीजों को चिकित्सा की सुविधा दे रहे है। डॉ. संजय ने बताया कि विभिन्न मेडिकल कॉलेज में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। एडमिन अतीकुर्रहमान ने कहा कि अंजुमन अस्पताल में ऑर्थोपेडिक सर्जरी के लिए आधुनिकतम उपकरण भी उपलब्ध कराए गए हैं। अस्पताल में एक से बढ़कर एक डाक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं अस्पताल के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा कि अस्पताल प्रबंधन का उद्देश्य कम खर्च पर इलाज की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना। इस मौके पर अंजुमन अस्पताल के एडमिन अतीकुर्रहमान, शहजाद बबलू, ज़फ़र कमाल, मो नजीब, डॉ अहरार, हाजी नवाब, सहित अन्य गणमान्य ने डॉ. संजय कुमार यादव को पौधा भेंटकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उनका स्वागत किया।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!