बोड़ाम: बोड़ाम प्रखंड के अंधारझोर पंचायत के तामुकबेड़ा सबर टोला में 2 साल से डीप बोरिंग खराब है। इलाके के लोगों ने शनिवार को डीप बोरिंग के पास प्रदर्शन किया और मांग की कि डीप बोरिंग जल्द बनवाई जाए। इलाके के लोगों ने बताया 3 साल पहले डीप बोरिंग बनाई गई थी। ताकि क्षेत्र के जल संकट को दूर किया जा सके। टोला के रहने वाले लाभ सबर ने बताया कि 3 महीने चलने के बाद डीप बोरिंग ने पानी देना बंद कर दिया था। तब से जल संकट है।
खम्ता सबर ने बताया कि डीप बोरिंग खराब होने की वजह से लोगों को कई किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ रहा है। इलाके के लोग बताते हैं कि सांसद विद्युत वरण महतो और विधायक मंगल कालिंदी तक बात पहुंचाई गई। लेकिन, किसी ने डीप बोरिंग ठीक कराने पर ध्यान नहीं दिया। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से भी मामले की शिकायत की गई थी। पंचायत के मुखिया भी डीप बोरिंग ठीक नहीं करा पाए। क्षेत्र के लोग सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक मंगल कालिंदी से नाराज हैं। इलाके के लोगों का कहना है कि सांसद और विधायक वोट मांगने आए थे। जीतने के बाद गांव की क्या स्थिति है। कोई झांकने नहीं आया।