Home > Lifestyle > बारिश के चलते राजधानी में दो घंटे तक रहा ब्लैक आउट

बारिश के चलते राजधानी में दो घंटे तक रहा ब्लैक आउट

बारिश के चलते राजधानी में दो घंटे तक रहा ब्लैक आउट
आंधी व पानी के चलते ग्रिड से ही काट दी गई थी बिजली
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
बारिश के चलते राजधानी के एक बड़े इलाके में ब्लैक आउट रहा। बारिश, तेज हवा और आसमानी बिजली के चलते नामकुम ग्रिड, कांके ग्रिड व हटिया ग्रिड से ही बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई थी। इसके बाद लगभग ढाई घंटे तक राजधानी अंधेरे में रही। आंधी तूफान थमने के बाद एक-एक कर ग्रिड से बिजली आपूर्ति शुरू की गई। इसके बाद बिजली विभाग के इंजीनियरों ने लाइन की पड़ताल करने के बाद बारी बारी से इलाकों की बिजली आपूर्ति बहाल करनी शुरू की। देर रात तक पूरे राजधानी की बिजली बहाल हो सकी।
शाम को जैसे ही बरसात शुरू हुई वैसे ही बिजली काट दी गई। कोकर के इमाम कोठी, सुभाष चौक, बरियातू, कांटा टोली, बहू बाजार, चुटिया, हरमू, रातू रोड, कांके रोड, बूटी मोड़, अरगोड़ा, कडरू, हटिया आदि इलाके में भी लगभग 9:30 बजे बिजली गुल हुई। कई इलाकों में बरसात के चलते बिजली के इंसुलेटर पंक्चर हो गया। इन्हें ठीक करने के बाद बिजली आपूर्ति बहाल की गई। बिजली आपूर्ति गुल होते ही लोगों ने विभाग के इंजीनियरों को फोन करना शुरू कर दिया था। लेकिन, विभाग के इंजीनियर सभी को यही बताते रहे कि ग्रिड से बिजली बंद की गई है। ऐसा इसलिए किया गया है ताकि बिजली की आधारभूत संरचनाओं को बचाया जा सके। रात लगभग 11:30 बजे के बिजली आपूर्ती बहाल हुई।
बुढ़मू ग्रिड बनने पर हटिया के आसपास के इलाकों को होगा फायदा
बुढ़मू के ग्रिड सब स्टेशन का उद्घाटन होने जा रहा है। इस ग्रिड के चालू होने से हटिया ग्रिड पर लोड कम होगा। इस ग्रिड से बुढ़मू, मांडर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति में सुधार होगा। साथ ही हटिया ग्रिड के इलाके में आने वाले अरगोड़ा, हरमू, कडरू, नामकुम आदि इलाके में भी बिजली आपूर्ति सुधरेगी।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!