साकची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देश में 100 करोड़ डोज लोगों को लगाए जाने पर सांसद ने प्रधानमंत्री को दिया साधुवाद
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : देश में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है। कोरोना के टीके की 100 करोड़ डोज लोगों को लगाई जा चुकी है। इसे लेकर गुरुवार को साकची स्थित भाजपा कार्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो, महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव और भाजपा के महामंत्री अनिल मोदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सांसद और गुंजन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को कोरोना के संक्रमण से बचा लिया है। उन्होंने महामारी की रोकथाम के लिए वैक्सीन का तेजी से निर्माण कराया और व्यवस्थित तरीके से वैक्सीनेशन का अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि पहले वृद्धों को कोरोना का टीका लगाया गया। उसके बाद नौजवानों को कोरोना का टीका लगाया गया। पहले ऑनलाइन बुकिंग करने वालों को टीका लगाया गया और अब टीकाकरण केंद्र पर जाने वाले लोगों को ऑफलाइन टीका लगाया जा रहा है। सभी पंचायतों में टीकाकरण का काम चला। सांसद विद्युत वरण महतो ने लोगों से कहा कि जिन लोगों को कोरोना का टीका अभी नहीं लगा है। वह टीकाकरण केंद्र पर जाकर कोरोना का टीका लगवा लें। सांसद ने टीकाकरण अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।