न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना पुलिस ने उलीडीह थाना क्षेत्र के कालिका नगर के रहने वाले चोरी के आरोपी राहुल दत्ता को शनिवार को जेल भेज दिया है। पुलिस ने उन्हें उनके घर में छापामारी कर गिरफ्तार किया था और जेल भेजा।
सुंदर नगर में कदमडीह के व्यक्ति की धोखाधड़ी से हड़प ली संपत्ति, प्राथमिकी दर्ज
सुंदर नगर थाना क्षेत्र के कदमडीह के रहने वाले योगेंद्र नाथ महतो से धोखाधड़ी हुई है। योगेंद्र नाथ महतो के आवेदन पर पुलिस ने सरायकेला जिले के चांडिल के रहने वाले राजेश भूमिज के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। योगेंद्र नाथ ने बताया कि राजेश भूमिज ने धोखाधड़ी कर उनकी जमीन हड़प ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बर्मामाइंस में दो लोगों ने गिरिडीह के व्यक्ति को मारपीट कर किया जख्मी, प्राथमिकी दर्ज
बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के गोदाम एफसीआई गोदाम के पास गिरीडीह के रहने वाले दिलीप कुमार के साथ मारपीट हुई है। इस मामले में दिलीप कुमार के आवेदन पर पुलिस ने बर्मा माइंस के रहने वाले बजरंगी और सौरभ कुमार के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा के रहने वाले व्यक्ति के साथ धोखाधड़ी, प्राथमिकी दर्ज
एमजीएम थाना क्षेत्र के बालिगुमा के रहने वाले व्यक्ति दरोगा लाल राय के साथ धोखाधड़ी हुई है। इस मामले में दरोगा लाल राय के आवेदन पर पुलिस ने बालिगुमा के रहने वाले संजय भुइयां, रोहित भुइयां, मोहित भुइयां और पूजा भुइयां के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एमजीएम थाना क्षेत्र के पोटरो कॉलोनी में एक व्यक्ति से मांगी गई रंगदारी, नहीं देने पर मारपीट
एमजीएम थाना क्षेत्र के पोटरो कॉलोनी में रहने वाले एक महिला लालसा देवी से रंगदारी मांगी गई। रंगदारी नहीं देने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की है। महिला के आवेदन पर पुलिस ने विशु गौड़, धनंजय मिश्रा और सूरज गोराई के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपी भी पोटरो कॉलोनी के रहने वाले हैं। पोटरो कॉलोनी एमजीएम थाना क्षेत्र के देवघर पंचायत के तहत आती है। पुलिस ने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।