न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर थाना क्षेत्र के बिरसानगर जोन नंबर वन बी में बंटवारे के विवाद में शनिवार को मारपीट हो गई। इस मारपीट में संजीत कुमार श्रीवास्तव, उनकी पत्नी सलोनी श्रीवास्तव और ममता श्रीवास्तव घायल हुई हैं। ममता श्रीवास्तव के पति सुमित श्रीवास्तव सभी घायलों को लेकर एमजीएम अस्पताल पहुंचे और वहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। घटना की सूचना बिरसानगर थाने को भी दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि वह ड्यूटी से आए तो देखा की ममता श्रीवास्तव, सलोनी श्रीवास्तव और और संजीत श्रीवास्तव को उनके भाई और उनका परिवार मार रहा है। इन लोगों ने मारपीट कर ममता की सोने की चेन भी छीन ली। सुमित ने बताया कि इस मारपीट में उनके उनका बड़ा भाई संजय श्रीवास्तव, उनकी पत्नी, दामाद, बेटी और बेटा सोनू श्रीवास्तव मारपीट कर रहे थे।