न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के जवाहर नगर रोड नंबर 10 स्थित जब्बार राशन स्टोर और रोड नंबर 13 स्थित राशन डीलर की दुकानों पर हंगामा हुआ है। रविवार को यहां लाभुक चावल लेने पहुंचे थे। लेकिन कई घंटे बाद भी उन्हें चावल नहीं मिला। दुकानदारों ने उन्हें बताया की सर्वर डाउन होने की वजह से बायोमीट्रिक सिस्टम काम नहीं कर रहा है। इसके चलते उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है। इसके बाद लोगों ने हंगामा किया। लोगों का कहना है कि बायोमीट्रिक सिस्टम खत्म किया जाए। जवाहर नगर के अनवर का कहना है कि वह आटो चलाते हैं। सुबह से दुकान पर खड़े हैं। सर्वर डाउन होने की वजह से दिक्कत आ रही है। वह 10 किलो चावल लेने आए हैं। उनका कहना है कि अगर इसी तरह होता रहा तो वह घर परिवार कैसे चलाएंगे। जल्दी चावल मिल जाता तो वापस जाकर ऑटो चलाते और कुछ कमा लेते। इसी तरह कई महिलाएं भी चार-पांच घंटे से नेटवर्क आने का इंतजार कर रही हैं। महिलाओं का कहना है कि हमेशा ऐसा होता है। कई लोग तो चार-पांच दिन से चक्कर काट रहे हैं और सर्वर डाउन होने की वजह से उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है।
बायोमीट्रिक सिस्टम से भ्रष्टाचार पर लगा है अंकुश
जब से जन वितरण प्रणाली में बायोमीट्रिक सिस्टम लागू हुआ है। इस सिस्टम में भ्रष्टाचार पर अंकुश लग गया है। पहले कतिपय राशन डीलर लोगों को राशन नहीं देते थे और रजिस्टर पर उनके फर्जी साइन या अंगूठा लगा कर उनका राशन हड़प कर ले जाते थे। सारा राशन बाजार में बेचकर मोटी कमाई करते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं हो पा रहा है। राशन डीलर कमाई नहीं कर रहे हैं। इसके चलते राशन डीलर अक्सर सर्वर डाउन होने का बहाना कर लाभुकों को दुकान पर खड़ा रखते हैं। ताकि लाभुक विरोध करें। लाभुकों को समझाते हैं कि वह बायोमीट्रिक सिस्टम के खिलाफ बोलें और सरकार से मांग करें कि इसे खत्म किया जाए ताकि कतिपय राशन डीलरों का पुराना धंधा फिर से चालू हो सके।