जमशेदपुर : जमशेदपुर के जुबली पार्क से बाइक चोरी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क के पंप हाउस के पास से सोमवार को ईस्ट प्लांट बस्ती के रहने वाले युवक शंकर कुमार राय की बाइक चोरी हो गई है। शंकर कुमार राय ने घटना की सूचना 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को दे दी है। वह प्राथमिकी दर्ज कराने बिष्टुपुर थाना भी गए हैं। बाइक पर हेलमेट भी टंगा था। शंकर कुमार राय ने बताया कि चोर ने हेलमेट को दूसरी बाइक पर रख दिया और बाइक लेकर चले गए।