Home > Business > टाटा मोटर्स की टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन आफिस में आयोजित की गई भोले बाबा की पूजा

टाटा मोटर्स की टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन आफिस में आयोजित की गई भोले बाबा की पूजा

जमशेदपुर : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन में पूजा अर्चना का आयोजन किया गया था। इस मौके पर भोले बाबा की पूजा अर्चना की गई थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि
प्लांट हेड रविन्द्र कुलकर्णी, एच आर हेड मोहन घंट, आई आर हेड सौमिक रॉय, डॉ संजय कुमार,किरण नरेंद्रन, आसिष कुमार दास, सुभासिष दास, पी के सिन्हा, बी ए सिंह, प्रमोद भूरे, रजत सिंह, बिष्णु दीक्षित, जुबराज सिंह संधू, जे दास, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अजय कुमार, सरयू राय,आंनद बिहारी दुबे, आस्तिक महतो, दिनेश कुमार, राम चन्द्र सहिस, अशोक चौधरी, नट्टू झा,कन्हैया सिंह, बिनोद सिंह, राजू गिरी, गणेश सुलंकी, अमरप्रीत सिंह काले, विजय खान, सहित शहर के कई बुद्धिजीवी उपस्थित हुए। सभी लोग रुद्राभिषेक में शामिल हुए और पूजा अर्चना की। इस मौके पर टाटा वर्कर्स वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और महामंत्री आरके सिंह समेत सारे आफिस बेयरर, कमिटी मेम्बर, आरके सिंह फैंस क्लब के सारे लोग और टाटा मोटर्स कर्मी भी मौजूद रहे और पूजा कर सभी की सुख और समृद्धि की प्राथना की।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!