बीडीओ ने की पल्स पोलियो अभियान को लेकर टास्क फोर्स की बैठक
पोटका: पोटका में पल्स पोलियो अभियान की तैयारी शुरू कर दी गई है। शुक्रवार को बीडीओ ने बैठक कर प्रखंड के लगभग 28000 बच्चों को पोलियो की खुराक देने की रणनीति तैयार की। उन्होंने बताया कि 25 अगस्त को बूथ पर जीरो से लेकर 5 साल तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी। 26 अगस्त और 27 अगस्त को डोर टू डोर अभियान चलेगा। पल्स पोलियो की खुराक देने के लिए प्रखंड में 270 बूथ बनाए गए हैं।