Home > Jamshedpur > कदमा में बन्ना ने 6 करोड़ रुपए की लागत से 40 योजनाओं का किया शिलान्यास

कदमा में बन्ना ने 6 करोड़ रुपए की लागत से 40 योजनाओं का किया शिलान्यास

जमशेदपुर: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा अमृत 20 की निधि से क्रियान्यक्ति विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास कार्यक्रम किया। उन्होंने कुल प्राक्कलित राशि रु० 5 करोड़ 81 लाख 17 हजार 178 रुपए की लागत से 40 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। नागरिक सुविधा मद में कुल योजनाओं की संख्या 15 है। इसकी प्राक्कलित राशि-2.25,73,64 रुपए है।
सड़क परिवहन मद में कुल योजनाओं की संख्या 24 है। इसकी प्राक्कलित राशि 2,87,53,168 रुपए है।
अमृत 20 मद अन्तर्गत कुल योजनाओं की संख्या 1 है। इसकी कुल प्राक्कलित राशि 67,90,369 रुपए है। मुख्य योजनाओं में सामुदायिक भवन का निर्माण, सामुदायिक भवन का सौंदर्यीकरण, छठ घाट निर्माण, तालाब निर्माण, सड़क निर्माण और नाली निर्माण हैं।
इस अवसर पर पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि विकास का कार्य न रुका था न रुकेगा, मैं व्यक्तिगत रूप से अपने विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक मोहल्ले एवं सोसायटी का निरीक्षण करते हुए लोगों से मिलता भी हूँ और ऑन स्पॉट समस्या को सुनकर समाधान करने का प्रयास करता हूँ!
आज कई योजनाओं का शिलान्यास कर जनता को समर्पित किया हूँ ताकि क्षेत्र में विकास की गंगा अनवरत बहती रहे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इरशाद हैदर, अमित प्रसाद, बिनोद रजक, राजेश रजक, भोला गोस्वामी, सूरज कुमार, राजकुमार दास, जयप्रकाश साहू, अनिल सिंह, जीतेन्द्र सिंह, मनोज झा, राकेश दास, ईश्वर सिंह, माजिद अख्तर, संजय तिवारी, प्रभात ठाकुर, रवि दुबे, मो इरशाद समेत अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!