न्यूज़ बी : बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस दुबई से गुरुवार को आज बांग्लादेश पहुंचेंगे। गुरुवार की रात उनकी अंतरिम सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा। आर्मी चीफ वाकरुज्जमान ने बुधवार को यह घोषणा की है। दूसरी तरफ, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) का कहना है कि वह चाहती है कि जल्द से जल्द आम चुनाव कराए जाएं। पार्टी के नेताओं का कहना है कि सत्ता चुने हुए प्रतिनिधियों को हस्तांतरित की जानी चाहिए। बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के नेताओं का कहना है कि 3 महीने के अंदर बांग्लादेश में चुनाव कराए जाने चाहिए। बीएनपी पार्टी के नेताओं ने ढाका के नया पलटन एरिया में अपनी पार्टी के सेंट्रल ऑफिस में आयोजित एक रैली में यह मांग की है। इस रैली को बीएमपी की चेयरपर्सन खालिदा जिया ने संबोधित किया। गुरुवार की दोपहर उन्होंने वर्चुअल रैली में भाग लिया और एक मोटिवेशनल स्पीच दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें देश को प्यार और शांति से बनाना है और तबाही और बदले की भावना से दूर रहना है।
कासिमपुर जेल से 209 कैदी फरार, छह लोग मारे गए
बांग्लादेश में अभी भी अव्यवस्था का आलम है। बुधवार को ढाका के कासिमपुर सेंट्रल जेल से 209 कैदी फरार हो गए। इस घटना में 6 लोग मारे गए हैं। जेल के गार्डों ने कैदियों के ऊपर गोली चलाई। इसमें दो लोग और चार कैदी मारे गए। सूत्रों का कहना है कि कैदियों ने एक गार्ड को बंधक बना लिया था। इसी के बाद कैदियों ने भागने की कोशिश की थी।