न्यूज़ बी: बांग्लादेश में गुरुवार की रात अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस में शपथ ले ली है। उनके अलावा सैयद रिजवाना हसन, फरीदा अख्तर, आदिलुर रहमान खान, खालिद हुसैन, नूरजहां बेगम, शरमीन मुर्शिद, सुप्रदीप चकमा आदि ने भी शपथ ले ली है। शपथ ग्रहण समारोह ढाका के बंगभवन में आयोजित किया गया। इस समारोह में अवामी लीग का कोई भी लीडर नहीं नजर आया। कार्यक्रम में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के लीडर मिर्जा फखरुल इस्लाम, आलमगीर, मुशर्रफ हुसैन अमीर खुसरो, गणेश्वर चंद्र राय, शम्सुज जमा, अमानुल्लाह अमन, बैरिस्टर कैसर कमाल, शाहिद उद्दीन चौधरी, खैरुल कबीर खोकोन, सुल्तान सलाहुद्दीन, मिजानुर रहमान आदि मौजूद रहे। इसके अलावा यूनाइटेड किंगडम, जापान, चीन, फिलीपींस, ईरान, अर्जेंटीना, कतर, नीदरलैंड और यूनाइटेड अरब अमीरात के राजदूत भी मौजूद रहे। इसके पहले मोहम्मद यूनुस दुबई से ढाका पहुंचे थे। मोहम्मद यूनुस बांग्लादेश के समय के अनुसार 2:10 बजे ढाका के शाह जलाल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंचे थे। वहां आर्मी चीफ वाकरूज्जमान ने उनका इस्तेरबाल किया। शपथ ग्रहण समारोह बांग्लादेश के समय के अनुसार रात 9:00 बजे शुरू हुआ।