Home > Jamshedpur > बारीडीह में मिलेगा 5 रुपए में मध्यान्ह भोजन, विधायक ने बालाजी अन्नपूर्णा मध्यान्ह भोजन सेंटर का किया उद्घाटन

बारीडीह में मिलेगा 5 रुपए में मध्यान्ह भोजन, विधायक ने बालाजी अन्नपूर्णा मध्यान्ह भोजन सेंटर का किया उद्घाटन

न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के बारीडीह में अब 5 रुपए में लोग मध्यान्ह भोजन कर सकेंगे। भोजन में चावल दाल सब्जी और अचार रहेगा। जमशेदपुर पूर्वी के विधायक ने रविवार को बारीडीह में बालाजी अन्नपूर्णा मध्यान भोजन सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक के अलावा इलाके के अन्य बुद्धिजीवी व भारतीय जनतंत्र मोर्चा के पदाधिकारी मौजूद थे। विधायक ने फीता काटकर मंत्रोच्चार के बीच सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक ने कहा कि अगर किसी को यह योजना पसंद आए तो वह अपने इलाके में भी इसे लागू कर सकता है। विधायक ने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस सेंटर पर आकर 5 रुपए में भोजन कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन सब्जी अलग-अलग रहेगी। 4 दिनों से इस सेंटर का ट्रायल चल रहा था और रविवार को विधायक ने इसका विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान सेंटर को गुब्बारों से सजाया गया था। इलाके के कई गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन के मौके पर मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!