न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : बजरंग दल ने गुरुवार को डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीसी सूरज कुमार को सौंपा। इस ज्ञापन में मांग की गई है कि इन दिनों विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है। हत्या रोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। बजरंग दल के विभाग संयोजक जनार्दन पांडेय ने बताया कि पश्चिम बंगाल और कर्नाटक में हत्याओं का दौर चल रहा है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि राष्ट्रपति कर्नाटक और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री को बुलाकर वहां की कानून व्यवस्था को समझाएं। उन्होंने कहा कि देश के इस्लामीकरण और इसाई करण की साजिश चल रही है। देश का इस्लामीकरण करने वाली ताकतें विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के चलते कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। इसीलिए उनके कार्यकर्ताओं की हत्या की जा रही है।