Home > Jamshedpur > जमशेदपुर: बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में हुई अनियमितता की ईडी से जांच कराने की मांग, आदित्यपुर में कार्यालय में की तालाबंदी

जमशेदपुर: बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में हुई अनियमितता की ईडी से जांच कराने की मांग, आदित्यपुर में कार्यालय में की तालाबंदी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना में अनियमितता बरती गई है। ऐसा बागबेड़ा ग्रामीण महानगर विकास समिति का आरोप है। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा के नेतृत्व में बागबेड़ा के लोगों ने शनिवार को आदित्यपुर जाकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यालय में तालाबंदी की। वहां ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में मांग की गई है कि पूरे मामले की ईडी से जांच कराई जाए और जो भी लोग दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए। बागबेड़ा महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने बताया कि उन्होंने पहले से ही पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो को बता दिया था कि शनिवार को वह लोग आकर ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बावजूद कार्यपालक अभियंता आफिस में नहीं थे। वह डीसी ऑफिस जाने का बहाना कर निकल गए थे और एसडीओ अनुज सिन्हा को छोड़ गए थे। इसीलिए कार्यालय में तालाबंदी की गई ।भरोसा दिलाया है कि वर्ष 2023 तक बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना से पानी मिलने लगेगा। जल्द ही टेंडर कर दिया जाएगा। लेकिन यह लोग बार-बार झूठा आश्वासन देते हैं। उन्होंने कहा कि अगर जल्द टेंडर नहीं हुआ तो बागबेड़ा महानगर विकास समिति हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करेगी। इसके लिए तैयारी कर ली गई है। ज्ञापन सौंपने वालों में छोट राय मुर्मु, गौरव कुमार, राकेश कुमार, विवेक तिवारी, अमर शर्मा, गोविंद, साहिल कुमार आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!