Home > Crime > जमशेदपुर: बड़बिल के कारोबारी के अपहरण के मामले में बड़बिल पुलिस ने जुबली पार्क से तीन लोगों को किया गिरफ्तार, ले गई ओडिशा+ वीडियो

जमशेदपुर: बड़बिल के कारोबारी के अपहरण के मामले में बड़बिल पुलिस ने जुबली पार्क से तीन लोगों को किया गिरफ्तार, ले गई ओडिशा+ वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ओडिशा के बड़बिल के रहने वाले कारोबारी तबरेज के अपहरण के मामले में बड़बिल थाना पुलिस ने साकची के जुबली पार्क से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों में पप्पू, वीरेंद्र सिंह और कार्तिक हैं। तीनों को पुलिस ने गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में मेडिकल जांच कराने के बाद कोर्ट में पेश किया और ट्रांजिट रिमांड लेने के बाद बड़बिल के लिए रवाना हो गई है। बड़बिल थाने के दरोगा ने बताया कि बड़बिल के कारोबारी तबरेज का अपहरण हो गया था। उसकी पत्नी अफसरी खातून के आवेदन पर बड़बिल थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। तबरेज की बड़बिल में मोबाइल और किताब की दुकान है। उसने खरसावां में क्रशर का काम शुरू किया था। लेकिन कारोबार ठप हो गया। इसके बाद जमशेदपुर के वीरेंद्र सिंह और कार्तिक ने तबरेज को बुलाया और उसका अपहरण कर लिया। जबरन तबरेज को इधर-उधर इलाके में घुमाते रहे। बाद में पता चला कि उसे जुबली पार्क के पास रखा गया था। बड़बिल थाना पुलिस बुधवार को रात में जमशेदपुर आई और दबिश देकर जुबली पार्क के पास से तबरेज को बरामद कर लिया। लेकिन पप्पू, कार्तिक और वीरेंद्र ने बड़बिल थाना पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की थी। इस मामले में बिष्टुपुर थाने में भी प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी जमशेदपुर में ट्रांसपोर्ट का काम करते हैं। तबरेज की पत्नी अफसरी खातून ने बताया कि इस मामले में उसके पति को गोलमुरी के रहने वाले आफताब आलम के डिमना स्थित कार्यालय में समझौते के लिए भी ले जाया गया था। लेकिन, वहां बातचीत नहीं की गई और वहां से पति को फिर अन्य स्थान पर ले जाया गया था।

अपहरण के आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़बिल ले जाती ओडिशा पुलिस

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!