होली और शबे बरात से पहले हो ओल्ड पुरुलिया रोड की मरम्मत की झामुमो नेता बाबर खान ने उठाई मांग
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता बाबर खान ने आरोप लगाया है कि मानगो में न्यू पुरुलिया रोड और ओल्ड पुरुलिया रोड का निर्माण 54 करोड़ रुपए की लागत से किया गया था। लेकिन, घटिया निर्माण होने की वजह से 10 साल भी सड़क नहीं चल पाई। 5 करोड़ रुपए की लागत से फिर न्यू पुरुलिया रोड की लीपापोती का काम हो रहा है। पथ निर्माण विभाग के इंजीनियरों की लापरवाही के चलते घटिया सड़क बनाई जा रही है। उन्होंने मांग की है कि ओल्ड पुरुलिया रोड की जल्द मरम्मत की जाए। चेपा पुल से मानगो चौक तक यह सड़क काफी जर्जर हो गई है। लोग दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। उन्होंने मांग की कि सड़क की मरम्मत शबे बरात और होली से पहले की जाए। वरना आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि न्यू पुरुलिया रोड के निर्माण के नाम पर पैसे की बंदरबांट की जा रही है। मानगो में सफाई के नाम पर भी लूट हो रही है। कागज पर सफाई की जाती है। इलाके में गंदगी का अंबार है। झामुमो नेता ने कहा कि अगर रोड की मरम्मत और सफाई का काम त्योहारों से पहले युद्ध स्तर पर नहीं किया गया। तो एक पखवाड़े के अंदर मानगो में आंदोलन किया जाएगा।