न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर में मारपीट के बाद एक युवक को उसके परिजन इलाज कराने के लिए मंगलवार की रात एमजीएम अस्पताल ले गए थे। एमजीएम अस्पताल में युवक ने जमकर हंगामा किया। युवक ने इलाज कराने आए डॉक्टर और वहां मौजूद तीमारदारों के साथ असभ्यता की। सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो उन्हें भी धमकी दे रहा था। तीमारदारों को गाली गलौज की। अपने साथ आए परिजनों को भी गाली गलौज करने लगा और चीखने चिल्लाने लगा। युवक दारु के नशे में था। शोरगुल सुनकर सुरक्षाकर्मी पहुंचे तो वह उन्हें भी अनाप-शनाप बकने लगा। इसके बाद परिजन युवक को आनन-फानन ऑटो में बैठा कर वापस घर लेकर चले गए। इस दौरान युवक चीखता चिल्लाता रहा और अपने साथ आए लोगों को भी गाली गलौज करता रहा। इसके पहले युवक को परिजन ऑटो में लेकर इलाज कराने पहुंचे थे। परिजनों ने बताया था कि युवक के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की है।