न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आजाद नगर थाना पुलिस ने आजाद नगर इलाके में मंगलवार की देर रात छापामारी कर टाटा 407 वाहन पर ले जाए जा रहे 14 मवेशियों को गिरफ्तार किया है। आजाद नगर थाना पुलिस ने इस मामले में चालक को भी गिरफ्तार किया है। चालक का नाम असलम अंसारी है। पूछताछ में चालक ने बताया कि सभी मवेशी चांद आलम के हैं। पुलिस चांद आलम की तलाश में जुट गई है। चांद आलम की तलाश में छापामारी की जा रही है। आजाद नगर थाना के एसआई को सूचना मिली थी कि कुछ लोग तस्करी कर मवेशी ले जा रहे हैं। इस पर छापामारी कर यह कार्रवाई की गई।
ремонт телефонов в москве