Home > Jamshedpur > प्रदेश में मुसलमानों और दलितों को जनसंख्या में अनुपात में टिकट देगी आजाद समाज पार्टी, बोले प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा

प्रदेश में मुसलमानों और दलितों को जनसंख्या में अनुपात में टिकट देगी आजाद समाज पार्टी, बोले प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा

जमशेदपुर : धतकीडीह में आज़ाद समाज पार्टी के कार्यालय में आयोजित “देश की सियासत में मुसलमानों की घटती भागीदारी का हल” विषय पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ़ रज़ा ने बताया कि झारखंड़ में पिछले 24 सालों से कांग्रेस और झामुमो के लोग भाजपा का खौफ दिखा कर मुसलमानों से वोट लेते हुए आए हैं और यही काम बीजेपी करती है। वह मुसलमानों का डर दिखा कर वोट मांगती आई है। इस डर की राजनीती ने मुद्दों की सियासत से लोगों को दूर कर दिया है। आज सियासत हिन्दू मुस्लिम, मंदिर मस्जिद, क़ब्रिस्तान गौशाला के नाम पर होती है और मुल्क और सूबे की ग़रीब जनता की ग़रीबी, भुखमरी, बेरोजगारी, स्वास्थ, शिक्षा, नारी सुरक्षा और सम्मान, विकास के मुद्दे पर अब कोई बात ही नहीं होती है।
देश की सियासत में मुसलमान की भागीदारी की चर्चा बंद
उन्होंने आगे कहा कि इसी हिन्दू मुस्लिम की पालिटिक्स में देश और झारखंड के मुसलमानों की राजनीतिक भागीदारी की चर्चा ही बंद हो चुकी है। साल 2009 से आज तक झारखंड से एक भी मुस्लिम सांसद चुन कर देश के संसद में नही पहुंचा। झारखंड के 16% मुसलमानों के हिस्से में 13 विधानसभा की सीटें आनी चाहिएं। पर मुसलमानों को मिलती हैं 5 – 6 सीटें और वह 4 सीटें जीत जाते हैं।
जिसकी जितनी संख्या, उस हिसाब से मिलेगी हिस्सेदारी
आज़ाद समाज पार्टी झारखंड में जनसंख्या के अनुपात में प्रतिनिधित्व देने की बात करती है। जिसकी जितनी जनसंख्या भारी, उतनी उसकी हिस्सेदारी के आधार पर सूबे में सीटों का बंटवारा हो और हमारी पार्टी इस बार जनसंख्या के अनुपात में हर समाज को हिस्सेदारी देगी। साफ छवि के पढ़े लिखे, ईमानदार, कर्मठ, ज़मीन से जुड़े और जनता के बीच के नेता को चुन कर झारखंड़ के विधानसभा में भेजने का काम करेगी। कार्यक्रम में मुहम्मद अख्तर, मिराज खान, इम्तियाजुद्दीन, नियाज़ अहमद, खालिद परवेज, मौलाना आफाक, शकील खान, आफताब पठान, अली वाहिद, मज़हर खान, शमीम अकरम और कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!