Home > India > जेपीएससी की अभ्यर्थी कहकशा कमाल पर चर्च कंपलेक्स के पास जानलेवा हमला, बोलेरो ने मारी टक्कर

जेपीएससी की अभ्यर्थी कहकशा कमाल पर चर्च कंपलेक्स के पास जानलेवा हमला, बोलेरो ने मारी टक्कर


जेपीएससी की अभ्यर्थी कहकशा कमाल पर चर्च कंपलेक्स के पास जानलेवा हमला, बोलेरो ने मारी टक्कर
घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, कहकशा बोली जान लेने की थी साजिश
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची :
जेपीएससी की अभ्यर्थी कहकशा कमाल पर सोमवार को चर्च मेन रोड पर चर्च कंपलेक्स के पास जानलेवा हमला हुआ है। उन्हें एक बोलेरो ने टक्कर मारी है। कहकशा कमाल का कहना है कि यह दुर्घटना नहीं थी। बल्कि बोलेरो चालक ने जानबूझकर उन्हें कुचलने की कोशिश की। कुचलकर उनकी जान लेने की योजना थी। लेकिन अल्लाह का शुक्र है कि वह बच गईं। घटना में उनके पैर और हाथ में चोट आई है। हादसे के बाद कहकशा कमाल को जेपीएससी के अभ्यर्थी राजभवन ले गए। राजभवन में उन्होंने पत्रकारों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया की किसी ने उन्हें बोलेरो से कुचल कर निशाना बनाने की कोशिश की है
कहकशा कमाल ने बाद में हिंद पीढ़ी थाने में मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज निकाल लिया है। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक दुर्घटना थी। जबकि जेपीएससी के अभ्यर्थियों का कहना है कि पुलिस मामले की जांच करे। कहकशा कमाल ने पुलिस को बताया कि उनका अपने एक वरिष्ठ से मिलने का कार्यक्रम था। उन्होंने अपॉइंटमेंट दिया था। उन्हीं से मिलने वह जा रही थीं। तभी, रास्ते में एक बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी। कहकशा कमाल स्कूटी से थीं। हादसे में उनकी स्कूटी भी क्षतिग्रस्त हुई है। दुर्घटना को अंजाम देने के बाद बोलेरो चालक बोलेरो लेकर फरार हो गया। बताते हैं कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए बोलेरो की पहचान कर ली है। कहकशा कमाल का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर बोलेरो चालक को गिरफ्तार करे और जेल भेजें।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!