एटीएस ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के एक गुर्गे को किया गिरफ्तार, रंगदारी में वसूले गए 32 लाख रुपये बरामद
न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : पुलिस महानिदेशक के आदेश पर एटीएस ने रातू थाना क्षेत्र के चटकपुर गांव में छापामारी कर शनिवार को संदीप प्रसाद उर्फ अविनाश उर्फ विनोद उर्फ आशीष उर्फ प्रमोद को गिरफ्तार किया है। संदीप प्रसाद अमन श्रीवास्तव गिरोह का नेटवर्क चलाता है। एटीएस ने संदीप प्रसाद के घर से रंगदारी के रूप में वसूले गए 32 लाख आठ हजार 300 रुपए भी बरामद किए हैं। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण कागजात भी पुलिस को मिले हैं। इसमें यह ब्यौरा है कि उसने कहां-कहां से रंगदारी वसूली है। इसके अलावा 5 मोबाइल फोन, एक राउटर और दो एटीएम कार्ड भी मिला है। एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश संदीप प्रसाद 13 साल से सुशील श्रीवास्तव और अमन गिरोह के लिए काम कर रहा था। वह गिरोह के लिए रंगदारी और वसूली का हिसाब रखने के साथ-साथ विभिन्न हवाला के जरिए मिली रकम को भी ठिकाने लगाता था। यह रकम बैंक खातों के जरिए अमन एवं उसके गिरोह के अन्य सदस्यों तक भेजी जाती थी। संदीप प्रसाद की गिरफ्तारी से अमन श्रीवास्तव गिरोह के सदस्यों, रंगदारी के स्रोत व उसका बंटवारा हीरो के द्वारा हाल के दिनों में किए गए कांड एवं हवाला नेटवर्क के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी मिली है। एटीएस इस मामले में आगे की तफ्तीश कर रही हैं।