अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में अब तक 118 उम्मीदवारों ने दाखिल किया पर्चा
जागरण संवाददाता, रांची : अंजुमन इस्लामिया के चुनाव के लिए कुल 118 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है। इनमें से अध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पद के लिए 9 उम्मीदवार, महासचिव पद के लिए 5 उम्मीदवार, उप सचिव पद के लिए 4 उम्मीदवार और कार्यकारिणी सदस्य के पद के लिए 96 उम्मीदवार शामिल हैं।अंजुमन इस्लामिया चुनाव में नामांकन दाखिल करने की 9 नवंबर आखिरी तारीख थी। शाम 4:00 बजे तक नामांकन दाखिल किए गए।
—-
आज होगी नामांकन पत्रों की जांच
अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में 10 नवंबर यानी बुधवार को सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। जांच में जिस नामांकन पत्र में गड़बड़ी पाई जाएगी। उस नामांकन पत्र को खारिज कर दिया जाएगा। इसके बाद 11 नवंबर को शाम 4:00 बजे तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकते हैं। 12 नवंबर को शाम 4:00 बजे तक उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 20 नवंबर को शाम 7:00 बजे तक प्रचार-प्रसार खत्म होगा और इसके बाद 21 नवंबर से 24 नवंबर तक अपर बाजार स्थित मदरसा इस्लामिया में वोट डाले जाएंगे।
—
वक्फ बोर्ड की देखरेख में अंजुमन इस्लामिया चुनाव कराने की मांग
अंजुमन इस्लामिया के पूर्व अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा है कि अंजुमन इस्लामिया के चुनाव में गड़बड़ी की जा रही है। इसलिए वक्फ बोर्ड की देखरेख में चुनाव कराया जाए। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि चुनाव संयोजक की मदद के लिए चुनाव कमेटी बनाई गई थी। चुनाव कमेटी नियमानुसार काम करने में असफल है। इसलिए वक्त की देखरेख में चुनाव कराया जाए।
—
अंजुमन इसलामिया रांची के चुनाव में अघ्यक्ष पद के उम्मीदवार -4
(1) हाजी मुख्तार अहमद
(2) इबरार अहमद
(3) मोहम्मद जावेद अखतर
(4) जमील खान
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार –09
(1) मोहम्मद नौशाद
(2) मोहम्मद मोकररम
(3) मोहम्मद सज्जाद इदरीसी
(4) मोहम्मद महबूब आलम
(5) मोहम्मद खलील
(6) शैख़ मोहम्मद उमर
(7) अब्दुल खालिक़ (नन्हू)
(8) मोहम्मद मोईनुददीन
(9)अनवर हुसैन
महासचिव पद के उम्मीदवार –05
(1) डा, तारिक़ हुसैन
(2) फिरोज़ जीलानी
(3) डा, असलम परवेज
(4) मतीउररहमान
(5) मोहम्मद ज़बीउललाह
उपसचिव पद के उम्मीदवार –04
(1) मोहम्मद शाहिद
(2) मनसूर आलम
(3) सादिक लतीफ (मून)
(4) मोहम्मद शमीम अख़तर
—