Home > Politics > मंत्री के प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ अंजुमन इस्लामिया का चुनाव, फूंका जाएगा मंत्री का पुतला

मंत्री के प्रतिनिधि के आश्वासन के बाद भी नहीं हुआ अंजुमन इस्लामिया का चुनाव, फूंका जाएगा मंत्री का पुतला


न्यूज़ बी रिपोर्टर, रांची : अंजुमन इस्लामिया के चुनाव की कवायद अब तक शुरू नहीं हो पाई है। इसे लेकर अंजुमन इस्लामिया के सदस्य नाराज हैं। बुधवार को रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों ने कहा कि अब 27 फरवरी को वह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन का पुतला फूंकेंगे।
गौरतलब है कि अंजुमन इस्लामिया के चुनाव की प्रक्रिया चल रही थी। नामांकन हो गया था। विभिन्न पदों के लिए 125 लोगों ने नामांकन किया था। तभी सरकार ने अंजुमन इस्लामिया के चुनाव को रोक दिया था। जिला प्रशासन ने चुनाव प्रक्रिया रोकने के साथ ही मामले की जांच कल्याण विभाग के अधिकारी को दी थी। कल्याण विभाग के अधिकारी ने मामले की जांच कर रिपोर्ट डीसी को सौंप दी है। लेकिन, इसके बावजूद अभी तक चुनाव प्रक्रिया नहीं शुरू हो पाई है। इसके विरोध में अंजुमन इस्लामिया के सदस्यों ने 10 फरवरी को राजधानी में धरना दिया था। मंत्री हफीजुल हसन के प्रतिनिधि के तौर पर धरना स्थल पर डॉक्टर महुआ माजी पहुंची थीं। उन्होंने आश्वासन दिया था कि 12 दिनों के अंदर अंजुमन इस्लामिया का चुनाव संपन्न करा लिया जाएगा। लेकिन, अभी तक चुनाव का ऐलान नहीं हुआ है। इस पर अंजुमन के सदस्यों ने 27 फरवरी को गठबंधन सरकार के मंत्री हफीजुल हसन और वक्फ बोर्ड का पुतला जलाने का ऐलान किया है। इसके बाद 2 मार्च को राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार के असंवैधानिक निर्णय की जानकारी दी जाएगी। तीसरे चरण में मुख्यमंत्री और विभागीय मंत्री के आवास का घेराव होगा। अंजुमन के सदस्यों का आरोप है कि अंजुमन को वक्फ बोर्ड को सौंपने की साजिश की जा रही है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!