न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : आनंद मार्ग की तरफ से गुरुवार को सोनारी के कबीर मंदिर के पास और गदरा में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 100 लोगों के आंख की जांच हुई। 50 रोगियों को चिकित्सीय सलाह देकर पूर्णिमा नेत्रालय हॉस्पिटल भेजा गया और 50 चयनित मोतियाबिंद रोगियों का निशुल्क ऑपरेशन कराया गया। सभी नेत्र जांच कराने आए। सभी लोगों को पौधे भी दिए गए। यह जानकारी सुनील आनंद ने दी है। उन्होंने बताया कि आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीमग्लोबल और प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टु एनिमल्स एंड प्लांट्स की तरफ से नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया था।