न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के इंद्रावती गांव की रहने वाली सिपाली महतो बंगाल के पुरुलिया के बाघमुंडी गांव के पास तेज रफ्तार बाइक से गिर गई। वह अपने बेटे राधा मोहन महतो के साथ एक शादी समारोह में जा रही थी। दुर्घटना होने के बाद उसे नजदीक के नीमडीह अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने पर सिपाली महतो को जमशेदपुर के साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इसके बाद परिजन सिपाली महतो को 108 नंबर एंबुलेंस से शनिवार की रात साकची के एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज चल रहा है। राधा मोहन महतो ने बताया कि वह लोग एमजीएम थाना क्षेत्र के इंद्रावती गांव के रहने वाले हैं। शादी समारोह में शिरकत करने पुरुलिया जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार बाइक से सिपाली महतो गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।