बर्मामाइंस में घर के आंगन में मिला अधेड़ महिला का जला शव, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज़ बी रिपोर्टर जमशेदपुर : बर्मामाइंस थाना क्षेत्र के लाल बाबा फाउंड्री की रहने वाली 55 वर्षीय महिला विमला बेरा का जला हुआ शव उसके घर में पाया गया है। परिजनों को मंगलवार को इसकी जानकारी मिली। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। महिला अपने बहू के साथ घर में अकेली रहती थी। पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है। लोगों का मानना है कि महिला को मारने के बाद उसे जला दिया गया हो। लोगों का कहना है कि अगर दुर्घटना वश महिला आग की चपेट में आई तो वह जलते वक्त चिल्लाई होगी। ऐसे में घर में मौजूद बहू कहां थी। पुलिस इन सब सवालों के जवाब तलाश रही है। मामले की छानबीन की जा रही है। बर्मामाइंस थाना प्रभारी राजू ने बताया कि घर में महिला अपनी बहू के साथ अकेली रहती थी। दो बेटे में से एक की मौत हो चुकी है। जबकि एक बेटा बहरागोड़ा में रहता है। वह वहां होटल चलाता है। हो सकता है रात को वह आग की चपेट में आ गई होगी। जिससे उसकी मौत हो गई। उधर पूछताछ में बहू का कहना है कि वह सो रही सुबह उठी तो देखा कि विमला का शव जला हुआ पड़ा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।