न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एमजीएम थाना क्षेत्र के तुरियाबेड़ा की रहने वाली विवाहिता मामूनी गोराई की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद एमजीएम अस्पताल में जमकर बवाल हुआ। मामूनी के ससुराल के लोगों का कहना है कि मामूनी ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जबकि मायके वालों का कहना है कि मामूनी को ससुराल के लोगों ने प्रताड़ित करने के बाद उसकी हत्या कर दी और इसे आत्महत्या का स्वरूप देने की कोशिश कर रहे हैं। ससुराल वालों ने बताया कि मामूनी ने फांसी लगा ली थी। उन लोगों ने जैसे ही देखा उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामूनी कपाली की रहने वाली है। उसके पिता ने बताया कि मामूनी की शादी डेढ़ साल पहले उत्तम गोराई के साथ हुई थी। उत्तम गोराई और मामूनी की शादी के बाद से ही टेंशन शुरू हो गई। ससुराल के लोग प्रताड़ित करने लगे तो मामूनी अपने मायके चली गई। 4 माह पहले उसे एक बेटी हुई है। इसके बाद ससुराल वाले उसे मना कर अपने घर ले गए। लेकिन इधर बीच फिर मारपीट शुरू कर दी गई थी। मायके वालों का कहना है कि मामूनी के ससुराल के आसपास के लोगों कहना है कि मामूनी के साथ तीन-चार दिन से मारपीट की जा रही थी। पुलिस ने इस मामले में उत्तम गोराई और उसकी मां पार्वती गोराई को हिरासत में लिया है उससे पूछताछ की जा रही है।