न्यूज बी रिपोर्टर, रांची : थाना क्षेत्र के शीतला मंदिर के पास रविवार को एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला है। घटना की जानकारी साकची थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल ले गई है। एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में शव को रखवा दिया गया है। इलाके के लोगों का कहना है कि यह व्यक्ति कई दिन से शीतला मंदिर के आसपास था। शनिवार की रात तक यह व्यक्ति जिंदा था। रात को ही इसकी मौत हो गई है। माना जा रहा है कि ठंड लगने से व्यक्ति की मौत हुई है। पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम होगा। इसके बाद ही पता चलेगा की मौत कैसे हुई।