Home > Crime > सरायकेला में कोलाबीरा में गोलगप्पे की मटर से जल गई बच्ची, एमजीएम अस्पताल में भर्ती

सरायकेला में कोलाबीरा में गोलगप्पे की मटर से जल गई बच्ची, एमजीएम अस्पताल में भर्ती

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला के कोलाबीरा में गुरुवार की रात अमर जीत प्रसाद की मासूम बच्ची गोलगप्पे की मटर से जल गई। चाट की मटर चूल्हे पर चढ़ी हुई थी। तभी बच्ची आरोही कुमारी चूल्हे के पास पहुंच गई। और उसने बर्तन पर हाथ मार दिया। इससे आरोही कुमारी की पीठ बुरी तरह जल गई है। उसकी चीख सुनकर उसके पिता अमरजीत प्रसाद और मां शिवानी देवी पहुंचे। गंभीर रूप से जली आरोही को सरायकेला के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे जमशेदपुर में साकची के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। अमरजीत प्रसाद मूल रूप से बिहार के नवादा का रहने वाला है। 15 साल पहले वह परिवार के साथ कोलाबीरा आया था और यहां गोलगप्पा बेचने लगा। तबसे अमरजीत प्रसाद कोलाबीरा में ही रह रहा है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!