भगवाधारी के विचारों पर नहीं चलेगा इस्लाम धर्म : बाबर खान
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोशल वेल्फेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान ने साकची में संवादाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार ने शिक्षा के मंदिर में भगवाधारी को आगे कर इस्लाम धर्म के रीति रिवाज के अनुसार जीने, पहनने और खाने के विरोध में तुगलकी फरमान जारी कर इस्लाम धर्म पर प्रहार किया है। एक साजिश के तहत एक एक कर मुसलमानों के अधिकार को छीना जा रहा है। मुसलमानों की आवाज को दफन किया जा रहा है। यह आरएसएस के इशारे पर जारी है। इस तरह के षड्यंत्र को कुचलना हर जिम्मेदार नगरिक का संवैधानिक अधिकार है। ये अधिकार डॉ भीमराव अंबेडकर ने जनता को दिया है। हम अपने संवैधानिक अधिकार पर भारत में रहेंगे। उन्होंने भगवाधारी गांधी के हत्यारे के विचारों पर मुसलमान ना थे ना हैं ना रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस के विरोध में बाद नमाज जुमा के बाद 11 फरवरी को साकची गोलचकर पर कर्नाटक के मुख्मंयत्री बसवराज बोम्मई का पुतला जलाया जाएगा। संवाददाता सम्मेलन में मुख्य रूप से सरफराज हुसैन, मुजाहिद सईद खान, पीस पार्टी के अध्यक्ष फकरुद्दीन अंसारी, शेख रफीकुल जमा, शकील अनवर, मोहम्मद चांद मोहम्मद अतीकुर रहमान, मोहम्मद आरोन सिद्दीकी, मुन्ना खान, मोहम्मद समद अंसारी, अब्दुल बारी अंसारी, मोहम्मद काशिफ आदि कई लोग उपस्थित थे।