बेटी को लगाई डांट, शरीर में केरोसिन डालकर की आत्महत्या
– हेसवे गांव की घटना पुलिस जांच-पड़ताल के साथ अग्रतर कार्रवाई में जुटी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, लोहरदगा : सेन्हा थाना क्षेत्र के उग्रवाद प्रभावित हेसवे गांव के नवा टोली गांव निवासी रंजन नायक की नाबालिग बेटी अमरीका कुमारी ने रविवार को शरीर में केरोसिन डालकर की आत्महत्या कर ली। इसकी सूचना ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह सेन्हा थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची सेन्हा थाना पुलिस की टीम ने कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई। बताया जाता है कि नंदलाल उच्च विद्यालय अर्रु के 10वीं वर्ग की छात्रा अमरीका कुमारी को उसकी मां अनिता देवी ने डांट-फटाकर लगाई थी। जिसके बाद वह अपने घर के कमरे में गई और दरवाजा बंद कर इस घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि मृत बच्ची की मां अनिता देवी अपनी बेटी से कहा कि तुम इधर-उधर घूमते रहती हो कुछ काम भी नहीं करती हो। यह कहते हुए वह खेत में आलू की खोदाई करने चली गई। इसी बीच रंजन नायक के घर से धुंआ निकलता देखकर ग्रामीण उसके घर की ओर दौड़े। घर का दरवाजा बंद देखकर लोग रंजन नायक के घर का दीवार तोड़र कमरे तक पहुंचे। कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि बच्ची जली हुई अवस्था में पड़ी हुई है। मृत बच्ची के पिता रंजन नायक रोजी-रोटी की तलाश में उत्तर प्रदेश के बनारस स्थित ईंट भट्ठा में काम करने गया हुआ है। नाबालिग छात्रा द्वारा शरीर पर केरोसिन डालकर आत्म हत्या की सूचना मिलने के बाद सेन्हा थाना के सहायक अवर निरीक्षक श्रीकांत दास, पवन सोरेन दल-बल के साथ हेसवे गांव पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए जांच-पड़ताल में जुट गए। इस घटना के बाद मृतक की मां और परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। इधर सेन्हा प्रखंड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जयनाथ साहू, उप मुखिया सीतामुनी उरांव मृतक के घर पहुंचकर परिवार वालों को सांत्वना दी।