जमशेदपुर : कपाली में अल कबीर पॉलिटेक्निक में अली जाहिद मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट संपन्न हो गया। यह टूर्नामेंट 1 दिसंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक चला। बुधवार को मैकेनिकल इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के बीच फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच के मुख्य अतिथि टाटा स्टील स्पोर्ट्स विभाग के अध्यक्ष हसन इमाम मलिक रहे। विजेता व उप विजेता टीम को पुरस्कार और मेडल दिए गए। संस्थान के प्राचार्य वारिस सरवर इमाम ने मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। फाइनल मैच में दोनों टीम कोई भी गोल करने में विफल रही। बाद में पेनाल्टी शूट के जरिए विजेता टीम का निर्णय हुआ। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में संस्थान की स्पोर्ट्स कमेटी के वाइस कन्वीनर डॉक्टर आसिफ राजा, कन्वीनर मोहम्मद इब्राहिम, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के लैब असिस्टेंट सुमैल ग्यास, सुल्तान आलम अंसारी आदि का योगदान रहा। मैच देखने वालों में फाउंडर ट्रस्टी सैयद शमीम अहमद मदनी, ट्रस्टी जियाउल मुबीन अंसारी आदि मौजूद रहे।