जमशेदपुर : पटमदा में 20 अगस्त को आजसू का चूल्हा प्रमुख सम्मेलन होगा। इस चूल्हा प्रमुख सम्मेलन को सफल बनाने के लिए पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस रात दिन एक किए हुए हैं। उन्होंने कई गांव में मीटिंग की है। शुक्रवार को पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने 8 पंचायत के प्रभारी के साथ गुरमा के हाथ मैदान में मीटिंग की। इस मौके पर उन्होंने सभी प्रभारी को उनकी जिम्मेदारियां से अवगत कराया।