न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: कोल्हान के सबसे बड़े अस्पताल एमजीएम की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। अब इसके शीतगृह के वातानुकूलित सिस्टम ने काम करना बंद कर दिया है। इसकी मशीन खराब हो गई है। इसकी वजह से शीतगृह में रखे शव सड़ रहे हैं। इसकी बदबू एमजीएम अस्पताल में फैल रही है। बदबू के चलते इमरजेंसी में मरीजों का रहना मुहाल हो गया है। लोगों ने इसकी शिकायत एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक से भी की है। एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में अभी पांच शव हैं।
कई दिनों से खराब है सिस्टम
शीतगृह का सिस्टम कई दिनों से काम नहीं कर रहा है। इसकी जानकारी एमजीएम अस्पताल के आला अधिकारियों को दी गई थी। लेकिन अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया। दूसरी तरफ एमजीएम अस्पताल के उप अधीक्षक डॉ नकुल चौधरी का कहना है कि एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में मौजूद 5 शव में से 4 शव शनिवार की शाम तक चले जाएंगे। इन शव के जाने के बाद मशीन को ठीक कराया जाएगा।