Home > World > PM शेख हसीना वाजिद के बांग्लादेश से फरार होने के बाद राष्ट्रपति ने दिए अंतरिम सरकार बनाने के आदेश, बेगम खालिदा जिया होंगी रिहा

PM शेख हसीना वाजिद के बांग्लादेश से फरार होने के बाद राष्ट्रपति ने दिए अंतरिम सरकार बनाने के आदेश, बेगम खालिदा जिया होंगी रिहा

न्यूज़ बी : कई दिनों से बांग्लादेश में चल रही हिंसा और प्रदर्शन के बीच सोमवार को प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद को देश छोड़कर भागना पड़ा। उनके देश छोड़कर भागने के बाद भीड़ ने सरकारी इमारत पर फिलिस्तीन का झंडा लहराया। राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने फैसला किया है कि जल्द ही एक अंतरिम सरकार का गठन कर लिया जाएगा। बीएनपी पार्टी की बेगम खालिदा जिया को जेल से रिहा किया जाएगा। अंतरिम सरकार बनाने को लेकर बंगभवन में राष्ट्रपति के अलावा आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के आफिसर्स की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में कई राजनीतिक दलों के नेता भी मौजूद थे। बंगभवन के असिस्टेंट सेक्रेटरी मोहम्मद ने बताया कि अंतरिम सरकार के गठन का फैसला कर लिया गया है। यह भी फैसला किया गया है कि कई केस में दोषी करार दिए जाने के बाद घर में हाउस अरेस्ट पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया को रिहा किया जाएगा। सेना को निर्देश दिया गया है कि वह देश में चल रही हिंसा और तोड़फोड़ को कंट्रोल करें और स्थिति को और खराब होने से बचाएं।
रिहा होंगे आंदोलन के दौरान गिरफ्तार हुए छात्र
राष्ट्रपति मोहम्मद शहाबुद्दीन ने आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए छात्रों की रिहाई का आदेश दिया है। इस मीटिंग में प्रदर्शन के दौरान छात्रों की मौत हुई है। उनके लिए श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई। सेना को निर्देश दिया है कि सभी धर्म के स्थलों को सुरक्षित किया जाए। चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल वकार उज जमान, नवल स्टाफ एडमिरल मोहम्मद नजमुल हसन, एयर चीफ मार्शल हसन महमूद खान, बीएनपी लीडर्स मिर्जा फखरुल इस्लाम, आलमगीर मिर्जा अब्बास, जातीय पार्टी के लीडर, मुजिबुल हक चुन्नू, अनीसुल इस्लाम, मोहम्मद समेत अनेक राजनीतिक नेता इस मीटिंग में मौजूद थे।
दिल्ली में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार से मिलीं शेख हसीना
दूसरी तरफ, शेख हसीना वायु सेना के विमान से दिल्ली पहुंची हैं। दिल्ली में हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर उनका विमान उतरा है। उन्होंने कई अधिकारियों से मुलाकात भी की है। बताते हैं कि बांग्लादेश के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना वाजिद की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से मुलाकात हुई है।
स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को नौकरी में 56% आरक्षण के आदेश के बाद बावल
बांग्लादेश में हाईकोर्ट ने पांच जून को स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को नौकरी में आरक्षण आदेश दिया था। इसी के बाद से छात्रों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। 14 जुलाई को प्रधानमंत्री शेख हसीना ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को गद्दार कहा था। इसके बाद छात्र भड़क गए और उनका प्रदर्शन और हिंसक हो गया। इसी बीच कई छात्र मारे भी गए।
19 जुलाई को 60 लोग मारे गए थे
19 जुलाई को प्रदर्शन में तेजी आई और एक ही दिन में 60 लोगों की मौत हो गई। 20 जुलाई को पुलिस छात्र नेता नाहिद इस्लाम को उठाकर थाने ले गई और उनकी बुरी तरह से पिटाई की। इसके बाद हाईकोर्ट ने दबाव में 21 जुलाई को स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को नौकरी में आरक्षण के कोटे का आदेश वापस ले लिया था। मगर इससे प्रदर्शन पर कोई असर नहीं हुआ। 26 जुलाई को पुलिस ने कई छात्र नेताओं को गिरफ्तार कर लिया।
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर कर लिया कब्जा
4 अगस्त को प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफा की मांग कर दी। इसी बीच हिंसा भड़क गई और 100 लोग मारे गए। सोमवार को छात्रों ने ढाका कूच का नारा दिया और राजधानी पहुंच कर प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया। हालात बेकाबू छोड़ देख शेख हसीना को देश छोड़कर भागना पड़ा। इसके बाद सेना ने सरकार की कमान संभाल ली है। बताते हैं कि बांग्लादेश में विरोध की चिंगारी 5 जून से ही सुलग रही थी। बताते हैं कि बांग्लादेश में इतने खराब हालत हो गए थे कि ढाका के इंटरनेशनल एयरपोर्ट हजरत शाह जल एयरपोर्ट को बंद करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने धराशायी कर दी मुजीबुर्रहमान की मूर्ति
प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश के निर्माता कहे जाने वाले बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की मूर्ति तोड़ दी। प्रदर्शनकारियों ने गृह मंत्री के घर में आग लगा दी। बताते हैं कि प्रदर्शनकारी शेख हसीना वाजिद के आवास में भी घुस गए। वहां मौजूद सारा सामान लूट लिया। बंगबंधु मेमोरियल म्यूजियम और अवामी लीग के ऑफिस को पब्लिक ने जला दिया है। सोमवार को हुए बवाल में 135 लोगों की मौत हुई है। आईएसपीआर ने कहा है कि सोमवार आधी रात से मंगलवार की सुबह 6:00 बजे तक के लिए कर्फ्यू लगाया गया है। कहा जा रहा है कि मंगलवार को कर्फ्यू खत्म कर दिया जाएगा। भारत ने भी बंगाल की सीमा पर अलर्ट जारी कर दिया है बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स हालात पर निगाह रखे हुए हैं

You may also like
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में केस दर्ज
बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस समेत अन्य लोगों ने ली शपथ
बांग्लादेश के अंतिम सरकार के मुखिया गुरुवार की रात लेंगे शपथ, बीएनपी ने जल्द चुनाव की उठाई मांग

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!