न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : दिल्ली पदयात्रा शुरू होने पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग हरकत में आ गया है। बागबेड़ा में सड़क छोड़कर जो पाइप लाइन बिछाई गई थी। उसकी मरम्मत नहीं हुई थी। सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि बागबेड़ा ग्रामीण जलापूर्ति योजना को दोबारा शुरू कराने और सड़कों की मरम्मत और अन्य काम प्रारंभ कराने की मांग को लेकर बागबेडा महानगर विकास समिति और संपूर्ण घाघीडीह विकास समिति के संरक्षक सुबोध झा के नेतृत्व में आंदोलनकारी दिल्ली की पदयात्रा पर हैं। सुबोध झा ने बताया कि उनकी पदयात्रा शुरू होने के बाद बागबेड़ा में प्रधान टोला जेल चौक पानी टंकी के पास स्थल का कार्यपालक अभियंता अभय टोप्पो ने निरीक्षण किया जहां जहां गड्ढे खोदे गए हैं गड्ढों को भरने का काम भी शुरू हो गया है।