न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो में तीन लाख 66 हजार रुपये की लागत से शनिवार को साढ़े 3 किलोमीटर लंबी ओल्ड पुरुलिया रोड की मरम्मत की जाएगी। शनिवार को जमशेदपुर पश्चिम के विधायक व स्वास्थ्य मंत्री ने सड़क की मरम्मत के काम का शिलान्यास किया। झामुमो नेता बाबर खान ने 1 महीने पहले आंदोलन की चेतावनी देते हुए कहा था कि अगर ओल्ड पुरुलिया रोड की मरम्मत ईद से पहले नहीं शुरू कराई गई तो वह आंदोलन करेंगे। क्योंकि जिला प्रशासन ने न्यू पुरुलिया रोड की मरम्मत 2 महीने पहले ही करा दी है। ओल्ड पुरुलिया रोड न्यू पुरुलिया रोड से ज्यादा जर्जर थी। इसके बावजूद माना जा रहा है कि राजनीतिक दबाव के चलते ओल्ड पुरुलिया रोड को अनदेखा किया गया। लेकिन झामुमो नेता बाबर खान की धमकी आने के बाद सियासत ने करवट ली और नेताओं को लगा कि अगर ओल्ड पुरुलिया रोड की मरम्मत नहीं कराई जाती तो उनका नुकसान हो सकता है। इसी के बाद ओल्ड पुरुलिया रोड की मरम्मत का ताना-बाना बुना गया।
गौरतलब है कि कई साल से ओल्ड पुरुलिया रोड काफी जर्जर हो गई है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। लोग काफी दिनों से सड़क की मरम्मत की मांग कर रहे थे। झामुमो नेता बाबर खान ने चेतावनी दी थी कि अगर ईद के पहले ओल्ड पुरुलिया रोड की मरम्मत नहीं कराई गई तो उनकी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश दिया था। इसके बाद कार्यपालक अभियंता ने सड़क का निरीक्षण कर इसका डीपीआर बनवाया और फिर इसका शिलान्यास किया गया है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि दो महीने के अंदर सड़क की मरम्मत करा दी जाएगी। शिलान्यास के मौके पर कांग्रेस के नेता मौलाना अंसार खान, कांग्रेस के नेता शाहनवाज, मानगो नगर निगम के कार्यपालक अधिकारी दीपक सहाय समेत अन्य लोग मौजूद थे।