न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर: मानगो के गुलाब बाग के रहने वाले कानवाय चालक इरशाद की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में रविवार को दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। इन हत्यारोपियों में गुलाब बाग का रहने वाला भोलू उर्फ कलीम और तामोलिया का रहने वाला छोटका उर्फ सहदेव प्रमाणिक है। पुलिस ने दोनों को शनिवार की देर रात छापामारी कर गिरफ्तार किया। इन दोनों ने इरशाद के साथ ईद वाले दिन दारू पी थी। दारू पीने के दौरान ही इरशाद का भोलू से विवाद हो गया। इसी के बाद भोलू और उसके साथी छोटका ने चाकू से गोद कर इरशाद की हत्या कर दी थी।
रविवार को पुलिस ने साकची के एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाकर दोनों हत्यारोपियों की मेडिकल जांच कराई। इसके बाद जेल भेज दिया है। गौरतलब है कि 3 मई को इरशाद आजाद नगर थाना क्षेत्र में कपाली जाने वाली मुख्य सड़क के पास घायल अवस्था में पड़ा हुआ था। सूचना मिलने पर आजाद नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और इरशाद को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाई थी। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इरशाद की पत्नी ने बताया था कि इरशाद घर से गाड़ी चलाने की बात कहकर निकला था। बताते हैं की गुलाब बाग के रहने वाले भोलू से इरशाद की दोस्ती थी। भोलू इरशाद को बुलाने आया था और लेकर गया था।