न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : अफगानिस्तान की सरकार ने पाकिस्तान को धमकी दे दी है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मोहम्मद याकूब ने कहा कि अगर आइंदा पाकिस्तान ने उसके इलाकों में हमला किया तो यह अफगानिस्तान बर्दाश्त नहीं किया करेगा। इसका जवाब दिया जाएगा। गौरतलब है कि पाकिस्तान ने कुछ दिनों पहले अफगानिस्तान के दो प्रांत में हमला कर दर्जनों लोगों की हत्या कर दी थी। अफगान सरकार ने इस पर एतराज जताया था। माना जा रहा है कि एक बड़े देश के इशारे पर पाकिस्तान ने यह हमला किया था।