Home > Jamshedpur > Advocate Gathering : अधिवक्ता अंजन कुमार साहू बने नोटरी पब्लिक, हुई पूजा अर्चना

Advocate Gathering : अधिवक्ता अंजन कुमार साहू बने नोटरी पब्लिक, हुई पूजा अर्चना

Jamshedpur : (Advocate Gathering) 25 मार्च 2025, मंगलवार (चैत्र मास कृष्ण पक्ष की एकादशी) को अधिवक्ता अंजन कुमार साहू के भारत उपक्रम में नोटरी पब्लिक के रूप में चयनित होने के शुभ अवसर पर एक विशेष आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी अधिवक्ताओं ने मिलकर भगवान बजरंगबली, महादेव, गणेश भगवान सहित सभी देवी-देवताओं का स्मरण किया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उनके व्यवसाय की उन्नति के लिए मंगल कामना की गई। पूजा-अर्चना के पश्चात लड्डू का वितरण किया गया। (Advocate Gathering) 

इसे भी पढ़ें – Karim City College : ‘विश्व जल दिवस’ पर वेबिनार का आयोजन, जल संकट एवं प्रबंधन पर चर्चा

Advocate Gathering : कार्यक्रम में ये थे मौजूद 

इस अवसर पर मुख्य रूप से उपाध्यक्ष बलाई पांडा, अधिवक्ता अक्षय कुमार झा, केशव कुमार सिंह, गोपाल शर्मा, निरंजन झा, हेमंत कुमार, रमेश प्रसाद, विजय कुमार, हरकिशन सिंह, दीपा कुमारी, सुधा कुमारी, रीना कुमारी, सीमा कुमारी, तारकेश्वर प्रसाद समेत 50 से ज्यादा अधिवक्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

<p>You cannot copy content of this page</p>
error: Content is protected !!