Home > Jamshedpur > चाकुलिया- मातापुर गांव में पेयजल समस्या का 24 घंटे में समाधान, चापाकल मरम्मत के साथ गामीणों की सुविधा को देखते हुए कराया बोरिंग

चाकुलिया- मातापुर गांव में पेयजल समस्या का 24 घंटे में समाधान, चापाकल मरम्मत के साथ गामीणों की सुविधा को देखते हुए कराया बोरिंग

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों ने वरीय प्रभारी सह एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को पेयजल समस्या से कराया था अवगत
गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल समस्या के त्वरित समाधान हेतु जिला प्रशासन तत्पर, अपनी समस्याओं को लेकर जिला जल कंट्रोल रूम में दूरभाष के माध्यम से सम्पर्क करें जिलेवासी
न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर :
चाकुलिया प्रखंड के वरीय प्रभारी अधिकारी नंद किशोर लाल की पहल पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने मातापुर गांव में‌ बोरिंग कराया गया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान एडीएम लॉ एंड ऑर्डर को मातापुर गांव के ग्रामीणों ने पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए जानकारी दी थी कि गांव के सरकारी विद्यालय का चापानल खराब है। इस पर एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने पेयजल विभाग के अधिकारियों को सूचित कर तत्काल चापानल ठीक कराने को कहा। इसी क्रम में चापानल मरम्मत के साथ साथ ग्रामीणों द्वारा चिन्हित स्थल पर जिला प्रशासन ने बोरिंग का काम कराया। ताकि इस गर्मी में ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न नहीं हो। मातापुर के ग्रामीणों ने भी जिला प्रशासन द्वारा इस त्वरित कार्रवाई को लेकर खुशी जाहिर किया है।
उपायुक्त विजया जाधव द्वारा गर्मी के मौसम को देखते हुए पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में पेयजल सम्बंधी समस्याओं का त्वरित संज्ञान लेते हुए तत्काल राहत प्रदान करने का निर्देश दिया गया है। इसी क्रम में उपायुक्त के आदेशानुसार जिला स्तरीय जल कंट्रोल रूम का भी गठन किया जा गया है। उपायुक्त ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल सम्बंधी समस्या जिला प्रशासन की प्राथमिकता में है। इससे सम्बंधी शिकायत हेतु जिलेवासी जिला नियंत्रण कक्ष(जिला जल कंट्रोल रूम) में सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। साथ ही प्रखण्ड स्तरीय कंट्रोल रूम भी क्रियाशील है। जहां रखी शिकायत पंजी का प्रतिदिन जिले के वरीय विभागीय पदाधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जाती है।
पेयजल समस्या के समाधान हेतु जिला नियंत्रण कक्ष में 8083632535, 06572440111 तथा विभागीय टोल फ्री नंबर 18003456502 पर संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!