न्यूज़ बी रिपोर्टर, नई दिल्ली : देश की चर्चित कंपनी गौतम अडानी ग्रुप की अडानी इंटरप्राइजेज लिमिटेड ने कोल इंडिया के कोयला आयात करने के टेंडर में सबसे कम बोली लगाई है। कोल इंडिया ने भारत में पावर जनरेशन कंपनियों के लिए कोयला आयात करने का टेंडर निकाला था। अडानी इंटरप्राइजेज ने 4033 करोड़ रुपए का टेंडर डाला है। इस रकम 2.40 मिलियन टन कोयले का आयात होना है। इसके ऊपर कम बोली मोहित मिनरल्स ने लगाई है। मोहित मिनरल्स की तरफ से 4182 करोड़ रुपए का टेंडर डाला गया था। चेट्टिनाड लॉजिस्टिक्स ने 4222 करोड़ रुपए का टेंडर डाला था। गौरतलब है कि कोल इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र की सात थर्मल पावर कंपनियों और 19 निजी पावर प्लांट को आयातित कोयला देगी। उद्योग जगत के सूत्रों का कहना है कि अडानी इंटरप्राइजेज कोल इंडिया के दो अन्य ई टेंडर पर भी निगाह रखे हुए है। इसके तहत से 6 मिलियन टन की बोली आज मंगलवार को होनी है। अडानी इंटरप्राइजेज और कोल इंडिया ने इस बारे में कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया है। कोल इंडिया के एक अधिकारी ने बताया कि कोयले के आयात के लिए सारे टेंडर आ गए हैं। टेंडर खोले गए हैं। इनकी समीक्षा की जा रही है। जिसको भी टेंडर मिलेगा उसकी फाइल कोल इंडिया के बोर्ड को भेजी जाएगी। बोर्ड से मंजूरी के बाद ही टेंडर फाइनल किया जाएगा। इस टेंडर में 11 इंपोर्टर और कुछ विदेशी ट्रेडर भी शामिल हुए थे। गौरतलब है कि देश में कुछ महीने पहले कोयले की कमी का मामला सामने आया था। इसीलिए कोल इंडिया ने कोयला आयात करने का फैसला किया है।