न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : एनएच-33 पर रंगामाटी के पास एक तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार गुरमा के रहने वाले शंकर को टक्कर मार दी। शंकर सरायकेला से साइकिल से अपने गांव चांडिल थाना क्षेत्र के गुरमा जा रहा था। तभी वह एनएच-33 पार कर रहा था। तभी कार ने टक्कर मारी। इस घटना में शंकर गंभीर रूप से घायल हो गया। कार उसके पैर पर चढ़ते हुए निकल गई। शंकर के पैर की हड्डी टूट गई है। परिजनों ने शंकर को साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। दुर्घटना को अंजाम देकर चालक कार लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।