न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सीतारामडेरा में आगे चल रही ऑटो के अचानक ब्रेक मार देने से पीछे चल रही स्कूटी टकरा गई। स्कूटी ऑटो से टकराई तो स्कूटी पर सवार दो युवक घायल हो गए हैं। घायलों में भालूबासा हरिजन बस्ती के रहने वाले प्रसन्न मूर्ति और विकास हैं। प्रसन्न मूर्ति की हालत अधिक गंभीर बताई जा रही है। उनके चेहरे, नाक, मुंह और सर में चोट लगी है। विकास को हल्की चोट आई है। दोनों को इलाज के लिए साकची के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। विकास ने बताया कि वह लोग भालुबासा हरिजन बस्ती स्थित अपने घर से सीतारामडेरा कुछ काम से गए थे। वहां से घर लौट रहे थे। तभी आगे चल रही आटो ने अचानक ब्रेक मार दी। इससे उनकी स्कूटी ऑटो से टकरा गई।